
कृमि से बचाने स्कूली बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक गोली
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रो व स्कूलों में बच्चों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। संकुल केन्द्र सरखोर में हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालयो में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 9 सितम्बर को बच्चो को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया गया। पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा के प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि संकुल अंतर्गत पूर्व माध्यम शाला कोरदा में 124, पूर्व माध्यमिक शाला सरखोर में 153, प्राथमिक शाला सोलहा में 26, मनीपुर में 30, प्राथमिक शाला कोरदा में 203, पंडरिया में 140 सरखोर, प्राथमिक शाला में 184 बच्चो को कृमि नाशक दवा का सेवन कराया गया।
श्री पाण्डेय ने कहा कि कृमि से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रूक जाता है, स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसे बचाव के लिए सरकार ने 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने की समझाईश दी गई। यह दवा बच्चों को पेट में कीड़ा मारने के लिए दी जाती है। कोरोना काल में स्कूलों के लगातार लंबे समय से बंद रहने के कारण एल्बंडाजोल का वितरण नहीं हो रहा था। स्कूल खुलने पर इसकी शुरूआत की गई। यह दवा बच्चों को छह माह के अंतराल में दी जाती है। इसके लिए सभी स्कूलों में व्यवस्था की गई है। स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने सामने सभी बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाई गई।