कृषक सम्मेलन,जैविक खेती मिशन योजना के तहत आयोजित किसान संगोष्ठी, वैज्ञानिक परिचर्चा, पशु प्रदर्शनी और किसान मेला

निलेश अग्रवाल पथरिया
09826163734

बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम टिकैत पेंड्री स्थित स्कूल प्रांगण में जैविक खेती मिशन योजना के तहत आयोजित किसान संगोष्ठी, वैज्ञानिक परिचर्चा, पशु प्रदर्शनी और किसान मेला कार्यक्रम में सम्मिलित होकर किसानों की उन्नति एवं जैविक खेती के महत्व पर चर्चा की। इस आयोजन में कृषि विज्ञान और पशुपालन से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की, जिससे किसानों को लाभ होगा और उनकी खेती को अधिक उत्पादक बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर मुख रूप से जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रिकू सिंह ठाकुर, जिला पंचायत मुंगेली सभापति श्रीमती अंबालिका साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा.ज.पा श्री नरेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सरगांव भा.ज.पा श्री कैलाश सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत पथरिया उपाध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा, जनपद पंचायत पथरिया सभापति श्रीमती रंजीता बर्मन, ग्राम पंचायत ठिकैत पेण्ड्री सरपंच श्री रोहित चक्रधारी, ग्राम पंचायत मोंहदी सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन सुशील सतनामी, ग्राम पंचायत बिस्कोनी सरपंच श्रीमती सहोद्रा रामनाथ खुसरो, ग्राम पंचायत रामबोड़ सरपंच श्री रामेश्वर मेहर, ग्राम पंचायत अण्डा सरपंच श्रीमती सरस्वती बघेल, मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर, नव नियुक्त अध्यक श्री रामधार सिंह एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button