
कृषि उपज मंडी में शिव महापुराण के लिए हुआ वैदिक मंत्रों के साथ ध्वजारोहण
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*कृषि उपज मंडी में शिव महापुराण के लिए हुआ ध्वजारोहण
बेमेतरा= शिव महापुराण एवं सवा लाख पार्थिव रुद्राभिषेक महोत्सव का प्रारंभ 19 अगस्त प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसके लिए बुधवार को शाम 5:00 बजे कथा स्थल पर ध्वजारोहण वैदिक मंत्रों के साथ किया गया इसके पूर्व संत राजीव लोचन ने कथा के संबंध में बताया कि माता भद्रकाली के मंगलमई प्रांगण से होगा जिसमें समस्त बेमेतरा जिला एवं नगर की सौभाग्यवती माताएं भगवान शिव की आराधना करती हुई मंगल कलश एवं श्रीफल लेकर कलश यात्रा में सम्मलित होंगे *कथावाचिका दीदी पुष्पांजलि ने बताया कि जीवन का लक्ष्य क्या है यह महत्वपूर्ण होता है पर मनुष्य को इसके बारे में पता नहीं है उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु ने नींद्रा के पूर्व संसार का कार्यभार भगवान शिव को सौंपा गया है और जो शिव का मंत्र बोलता है तत्क्षण सारे पाप समाप्त हो जाते है उन्होंने कहा कि भारत का अन्न् खाया है इसलिए मां भारती के सब कृतज्ञ हैं ।
*पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा कि साध्वी दीदी रितुरम्भारा के शिष्य दीदी पुष्पांजलि के द्वारा यहां शिव पुराण का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शिवपराण को अपने जीवन में कैसे उतार सकते हैं इस तरफ लोगों को ध्यान देना चाहिए जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि जन्म जन्मांतर के पुण्य का परिणाम से संतों का दर्शन होता है संत समाज के परेशानी संकट को देखकर उसका निराकरण करने का प्रयास करते हैं कथा से हमारा उद्धार होता है संत का चरित्र नवनीत के समान है जो दूसरों की पीड़ा दुख को देखकर अपना सर्वस्व बांट देते हैं
* इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रुप से विजय सिन्हा कवर्धा से गणेश तिवारी राकेश मोहन शर्मा शारदा तिवारी हर्ष तिवारी राजा पांडे आशीष दीवान ललिता साहू विनोद राघव शिवम तिवारी सुरेश पटेल राजेश दीवान राजेश सिंघानिया वर्षा गौतम भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे