कृषि कानून के विरोध में बगीचा ब्लाक कांग्रेस कमेटी व किसान संगठन के द्वारा किया गया चक्का जाम…..

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि व मजदूर विरोधी तीन काले कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठन व यूनियन दिल्ली बार्डर पर लगभग पिछले तीन माह से आंदोलन पर है, जिसके समर्थन में बगीचा ब्लॉक के किसान संगठन के द्वारा आज बतौली नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़क पर दुर्गापारा चौक में चक्का जाम कर केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया।

तहसीलदार बगीचा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग की गयी।

प्रदेश महामंत्री व सरगुजा प्रभारी फुलकेरिया भगत ने कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है, भाजपा की नीति ही रही है किसानों के साथ छलावा कर पूंजीपतियों के हित में काननू बना कर उनको फायदा दिलाना।मोदी सरकार जब से केन्द्र में आई है तब से निजीकरण कर सरकार पूंजीपतियों को लगातार फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।

ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने कहा कि आज जो कुछ भी किसानों के साथ हो रहा है, उससे पहले 70 सालों में किसानों का इतना बुरा हाल कभी देखने को नही मिला। हमारे देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि जिसे हमने पूर्ण बहुमत देकर दिल्ली में बिठाया है, वही हमारे विरोध में कानून बना रहे है।देश की जनता जाग चुकी है किसान विरोधी सरकार को 2023 में इसका बदला जरूर लेगी।और इनको सत्ता से निकाल फेंकेगी।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री फुलकेरिया भगत, ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता,एडवोकेट जफीर चिस्ती,सभापति रामजी भगत,विवेक गोलू कुजूर,नवीन टोप्पो,आनंद चौहान, ललित मिज, अजय कुजूर,सरपंच गंगा यादव, नासिर अंसारी,जयलाल नायक, विक्रम किंडो, एंटोनी किंडो, जोगेन्दर, अनिल, जगरनाथ,साम साय, राजू, सीताराम,राजकुमार,सुंदर,करीममन, जयकुमार, समेत विभिन्न कार्यकर्ता, किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button