श्रीकृष्ण की झांकियों का आयोजन इस बार अनूठा रहेगा
आयोजन को लेकर श्याम मंडल की बैठक संपन्न
विशाल पंडाल का निर्माण कार्य जोर-शोर से प्रारंभ
रायगढ़। कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ में ऐतिहासिक जन्माष्टमी झूला उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम व गरिमामयी रूप में मनाया जाता है। इस महाउत्सव को देखने रायगढ़ जिला ही नहीं बल्कि अन्य प्रान्तों से हजारों दर्शनार्थी प्रतिदिन यहां आते है।
श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश चिराग व प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्री श्याम मंडल की बैठक हुई, जिसमें 28वें इस ऐतिहासिक झुला उत्सव को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए। इस वर्ष भी संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में 11 हजार वर्गफुट के विशाल वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण जोर-शोर से आारंभ कर दिया गया है। रायगढ़ का ऐतिहासिक श्री कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव मथुरा-वृन्दावन के बाद पूरे भारतवर्ष में रायगढ़ जन्माष्टमी मेले के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रति वर्ष भव्य मेले का आयोजन यहां किया जाता है श्याम मंडल द्वारा यह आयोजन पिछले 27 वर्षों से किया जा रहा है। दो साल कोरोना के कारण इस आयोजन को नहीं किया जा सका था। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस उत्सव में दर्शनार्थियों की संख्या प्रति वर्ष 5 लाख से भी अधिक होती है। इस वर्ष भी 5 सितम्बर से 9 सितम्बर तक भव्य पंडाल के अन्दर नयनाभिराम अत्याधुनिक स्वचलित झाकियों का दर्शन लाभ श्रद्धालुओं को होगा। इन झाकियां के दर्शन मात्र से संजीदगियों का एहसास होने लगेगा। विशाल पंडाल के भीतर कलकत्ता एवं निमोरा से आये 20 मूर्तिकारों ने महाभारत, रामायण व अनेक धार्मिक कथाओं पर आधारित मनोहारी, सुन्दर झाकियों का निर्माण कार्य जोर-शोर से प्रारंभ कर दिया है।
श्राी अग्रवाल ने आगे बताया कि इस बार जन्माष्टमी मेले के इन झांकियों में छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं संस्कृति पर आधारित का समावेश रहेगा। बैठक में अध्यक्ष राजेश चिराग, सचिव सचिन बंसल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गुलाब डालमिया, कैलाश अग्रवाल, श्याम गर्ग, लक्ष्मण शर्मा, ललित बोंदिया, किशन केडिया, कैलाश बेरीवाल, प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल सहित श्याम मंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे।