केंद्र सरकार की दमनकारी महंगाई, जीएसटी के विरोध में कांग्रेसियो ने दी गिरफ्तारी

रायगढ़ – 5 अगस्त। आज कांग्रेस कार्यालय रायगढ़ में सर्वप्रथम झीरम में शहीद हुए बस्तर टाइगर के नाम से जाने जाने वाले नेता स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा को उनकी जयंती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व महापौर जानकी काटजू ने उपस्थित कांग्रेस जनों के साथ उनकी स्मृति तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

तत्पश्चात पूर्व निर्धारित गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम जो देश मे बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी अग्निपथ योजना,आवश्यक वस्तुओं पर जी.एस, टी. लगाए जाने के विरोध में था उक्त संबंध में प्रदर्शन रैली अनिल शुकला के नेतृत्व में गगनभेदी नारों के साथ निकली जो कि निर्धारित समय सुबह 11 बजे शहर कांग्रेस भवन से प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट के लिए रवाना हुई जिसे गोपी टाकीज के पास मंडी प्रांगण में पुलिस बल ने आगे जाने से रोका इस दौरान पुलिस बल और कांग्रेसजनों के बीच काफी झूमा झटकी हुई बाद में अंततः अनिल शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी ।

विदित हो कि पुलिस ने उक्त मंडी प्रांगण को ही वैकल्पिक जेल का स्वरूप देकर गिरफ्तार हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया मंडी प्रांगण में गिरफ्तारी के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्तागण केंद्र सरकार विरोधी श्लोगन लिखी तख्तियां हाथ मे लिए हुए थे और रोटी पर टैक्स, दुध दही पनीर पर GST, खा गए राशन पी गए तेल मोदी तेरा कैसा खेल, ,खाद्य पदार्थ से GST हटाओ – मोदी सरकार होश में आओ जैसे नारे बुलन्द आवाज में निरंतर लगाते रहे।
गिरफ्तारी के दौरान अपने दिए गए संबोधन में अनिल शुक्ला ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि आजादी के बाद की ये पहली ऐसी सरकार है जो मनुष्य के जन्म लेने से मृत्यु होने तक का बाकायदा टेक्स वसूल रही है जो सरकार दूध दही पनीर दवा आइस क्रीम सहित जीवन उपयोगी हर आवश्यक वस्तुओं पर GST की गाज गिरा रही हो उस सरकार को जड़ से उखाड़ने हेतु आज हम सभी अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं।अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि चूंकि हमारी जनहित से जुड़ी बातें संसद में नहीं सुनी जा रही इसलिए हमेँ सड़कों की लड़ाई का सहारा लेना पड़ रहा है । अनिल शुक्ला ने बेरोजगारी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि संसद में बीजेपी के नेता ने ऑन रिकॉर्ड ये स्वीकारा कि 22 करोड़ बेरोजगार के आवेदन में से केवल 7 लाख 22 हजार लोगों को ही केंद्र सरकार ने रोजगार मुहैया कराया है जो बेरोजगारों के साथ अन्याय है। अग्निपथ पर अपनी बात राझते हुए अनिल शुक्ला ने कहा कि पहले से ही पड़े 8 लाख 50 हाजर सेना के रिक्त पदों की भर्ती की सरकार ने कोई प्रक्रिया ही प्रारम्भ नहीं की और अग्निपथ जैसी संविदा भर्ती योजना जो बेरोजगारों के साथ छलावा है जिससे बेरोजगार युवकों का कभी भला नहीं हो सकता। हम केंद्र सरकार की इस जन विरोधी योजना का पुरजोर विरोध करते हैं । उन्होंने केंद्र सरकार की वित्तमंत्री की उस टिप्पणी को भी आढ़े हाथों लिया जिसमें उनकी ओर से ये कहा गया कि क्रिप्टो करेंसी में लोगों का निवेश संवैधानिक है या नहीं उन्हे इसकी कोई जानकारी ही नहीं लेकिन उस पर भी gst वसूल की जाएगी आखिर ये चल क्या रहा है देश में ? उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार की असंवेदनशीलता इस बात से ही प्रामाणित हो जाती है कि हीरे पर महज 1 ℅ gst और मृत देह पर ओढ़ाने वाले कफ़न के कपड़े पर 5 %,gst यह वहः आंकड़ा है जिससे हमे ये समझ लेना चाहिए कि गरीबों से gst वसूल के केंद्र में बैठी ये सरकार अपने मित्र कारपोरेटर्स की ऋण माफी कर देश को गुमराह कर रही है ।अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन को यह कहते हुए समाप्त किया कि आज हमारा गिरफ्तार होना व्यर्थ नहीं जाएगा हम निक्कमी असंवेदनशील केन्द्र में बैठी बीजेपी सरकार को तब तक चैन से नहीं बैठने देंगे जब तक वह सर्वहारा वर्ग के जीवन उपयोगी सामानों को जी. एस. टी. टैक्स के दायरे में लाने का निर्णय वापस नहीं ले लेती और साथ ही साथ पेट्रोल,डीजल ,एल पी जी रसोई राशन की बढ़ी महंगाई कीमतों में अप्रत्याशित कमी नहीं लाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button