केंद्र सरकार की नितियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का छल्ला बोल किया सांसद निवास का घेराव


थाली बजाकर और काला कपडा पहन कर जताया विरोध दोनो पक्षो के बीच हुआ हल्की झड़प

रायगढ़. । आज दिनांक को केंद्र सरकार की रणनितीयो के विरोध में आज यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने सांसद निवास का घेराव करते हुए थाली बजा कर कें द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए।सांसद निवास के मुख्य गेट पर हंगामा मचाया. तो दुसरी तरफ भाजपा के नेतोओं ने भी इसका प्रतिउत्तर देते हुए आंदोलनकारी कांग्रसियों को आइना दिखा कर राज्य सरकार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. वहां दोनो राजनैतिक पट्रियों के बीच हल्की झडप होने से एक भाजपा नेता घायल भी हो गए. यही भी बताया जा रहा है कि इस धक्का मुक्की में एक वर्दीधारी पुलिस कर्मी भी मामुली रूप ये आहत हो गया.

गौरतलब है कि आज दोपहर को सांसद निवास के सामने उस समय तनाव का महौल निर्मीत हो गया था जब दर्जनों यूथ कांग्रेसियों ने काला कपडा पहन कर रैली निकालते हुए सांसद निवास का घेराव कर दिया और थाली कटोरी बजा कर विरोध प्रर्दशन करने लगे. इसी दौरान भाजपा नेताओं ने भी इसके प्रतिउत्तर में आइना लेकर पहुंच गये और सांसद निवास के सामने ही कांग्रेसियों को आइना दिखा रहे थे. इसी बीच हल्की झुमाझटकी शुरू हो गई

दोनों ही राजनैतिक पाट्रीयों का सक्ती प्रदर्शन

इस मामले में खास बात यह है कि दोनो राजनैनिक पर्टीयों के बीच चल रहे सक्ती प्रर्दशन साफ तौर पर नजर आ रहे थे जिसमें एक सत्ताधारी पक्ष के लोग थे और एक तरह केंद्र सरकार का सम्मानिय पद पर आसीन पदााधिकारी के अनुयायी थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button