
धरपकड़ के तहत पुलिस ने 19 लीटर अवैध शराब बरामद कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर किया है.
कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा अवैध जुआ, अवैध शराब, सट्टा, डीजल के विरोध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन पर अनु विभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन द्वारा की गई कार्रवाई.
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कटघोरा पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर ग्रामीण इलाकों में भी आरोपियों की धड़पकड़ की। धरपकड़ के तहत पुलिस ने 19 लीटर अवैध शराब बरामद कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों 01. दयाराम विश्वकर्मा पिता होरीलाल निवासी ऊपर पारा जुराली थाना कटघोरा 02. बंसी लाल विश्वकर्मा पिता राम प्रसाद विश्वकर्मा निवासी मानपुर थाना कटघोरा 03. गणेश या बाई गोंड पति स्व. भरत सिंह गोंड निवासी सुतारा थाना कटघोरा 04. राजेंद्र यादव पिता समय लाल यादव निवासी हाथीदर जटगा थाना कटघोरा 05. सुचित्रा सारथी पति स्व. राम सारथी निवासी मोहलाइन भाठा थाना कटघोरा 06. मसत राम यादव पिता स्व. कार्तिक राम निवासी बरतराई थाना कटघोरा 07. अनंदपाल कवर पिता बुधवार सिंह निवासी झिल्ली पारा डोंगर तराई सोना कटघोरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन के नेतृत्व में उ.नि. पुहुप राम साहू, स.उ.नि. मंगतू राम मरकाम, प्र.आर. धनजय सिंह, प्र.आर.बलदेव सिंह, प्र.आर. लक्ष्मण सिदार, प्र. आर. नरबद पैकरा, म.प्र.आर. अनिता खेस,आर.राजेंद्र मरकाम,दीपक कश्यप, सरोज पटेल,शिव शंकर परिहार,संजय खूंटे, भागीरथी सारथी और म. आर.उईके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।