
केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आव्हान पर दो दिनों का आज मानिकपुर क्षेत्र में हड़ताल का पहला दिन रहा असरदार…



कोरबा छत्तीसगढ़ – केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी, उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ आज संयुक्त ट्रेड यूनियनों के द्वारा राष्ट्रव्यापी आव्हान पर मानिकपुर परियोजना कोरबा क्षेत्र में प्रथम दिवस हड़ताल का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला। जिसमें उत्पादन डिस्पैच प्रेषण एवं सभी तरह के खदानों में होने वाले कार्य पूर्णता बाधित रहे। नीतिगत मांगो को देखते हुए कर्मचारी स्वयं हड़ताल पर रहे उपरोक्त अवसर पर कोयला श्रमिक संघ सीटू, इंटक, एटक, एच एम एस , के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कोयला मजदूर हड़ताल को सफल बनाने में मौजूद रहे।