
खरसिया। आज 12 जुलाई को खरसिया विधायक व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ चौक से भदरी चौक व रानीसागर तक बनने वाले रोड का जायजा लेने पहुंचे।
जहां उन्होंने मौके पर स्थित एसडीओ को साफ – साफ सख्त लहजे में कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ होनी चाहिए। इसमे किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
वही मौके पर उपस्थित ट्रैफिक इंस्पेक्टर को रोड निर्माण कार्य दौरान, भारी वाहनो के आवाजाही हेतु, रूट निर्धारण कर, सड़क निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालने को कहा।
वही रायगढ़ चौक के एक स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि – इस रोड में भारी वाहन तेज गति से फर्राटे भरते हुए चले जाते हैं। जिस पर मंत्री पटेल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को भारी व ओवरलोड गाड़ियों की चेकिंग तथा तेज रफ्तार पर लगाम लगाने निर्देश दिए। साथ ही रायगढ़ चौक पर वाहन चेकिंग के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगाने भी कहा। आपको बता दें कि खरसिया विधायक व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने क्षेत्रीय जनता की समस्या को देखते हुए, खरसिया की जनता को राहत प्रदान की है।
जिस क्रम में लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा रानीसागर से लेकर रायगढ़ चौक तक बिटी रोड़ उन्नयन एवं नवनीकरण निर्माण कार्य का कार्य प्रारंभ करने संबंधी आदेश जारी हो चुका है।
वही रायगढ़ चौक से लेकर मुड़पार तक नवीन सड़क निर्माण की प्रक्रिया भी शासन स्तर पर कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है।