राजपूत करणी सेना द्वारा आज कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह…जिसमें श्री राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व समाज सेवक प्रतीक तिवारी का भी सम्मान !!

प्रतिक्षा गुप्ता आप की आवाज़ बिलासपुर

राजपूत करणी सेना द्वारा आज कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह सेंट्रल पाइंट बिलासपुर में रखा गया था,,
जिसमें श्री राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व समाज सेवक प्रतीक तिवारी का भी सम्मान किया !!
विशेष धन्यवाद राजपूत करणी सेना व प्रतिज्ञा सिंह व पायल सिंह जी का!!*


बिलासपुर… लगातार कोरोना काल में व साल भर भोजन,मास्क का उपलब्ध कराना पशु, मनुष्य सभी का सेवा करने के कारण आज हमें राजपूत समाज द्वारा सम्मानित किया गया!
हमारे समाज सेवा को देखते हुये करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान दिया गया!!!
2 साल से भयंकर कोरोना काल होने के बावजूद जब जनता बाहर निकलने से डरते उस वक्त हमने भोजन कपड़े मास्क सेनेटाईजर बांटा,,कई लावारिस लाशो का अंतिम संस्कार किया हमेशा जनहित में
और हमेशा मनुष्य व पशुओं के लिये दिनभर तत्पर सेवा करते है
यह सब देखते हुये हमको आज सम्मानित किया!!!

श्री राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी

जिसमें श्री राम भक्त सेना के समस्त पदाधिकारि सामिल रहे. आदर्श भोसले,
ऋषभ भोसले,
सिद्धार्थ ठाकुर,
शुभम रजक,
अक्षत राजपूत, नीतीश राज साहू ,मोनू मिश्रा, प्रांशु पांडेय,विनोद यादव, शुभम ठाकुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button