के आई टी कर्मचारियों को मिला कर्मचारी संघ का साथ

आप की आवाज
*के आई टी कर्मचारियों को मिला कर्मचारी संघ का साथ
*कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को मांग के समर्थन में दिया ज्ञापन
रायगढ़ =छत्तीसगढ़ प्रदेश  तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि किरोड़ीमल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी( के आई टी) इंजीनियरिंग कॉलेज रायगढ़ के कर्मचारियों को विगत 18 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. बार- बार वेतन की गुहार लगाने के बावजूद कालेज प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया ना ही जिला प्रशासन द्वारा वेतन आहरण हेतु कोई सार्थक प्रयास किया गया जबकि पूर्व में जिला खनिज न्यास से भुगतान किया जा चुका है, विगत 15 जून क़ी जिला खनिज न्यास की बैठक में भी शासी परिषद द्वारा 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी थी परन्तु आज पर्यंत इसका भुगतान नहीं हो सका है यदि इस राशि का ही भुगतान हो जाता तो कर्मचारियों को तत्कालीन राहत मिल सकती थी. प्रबंधन से निराश ,जर्जर वित्तीय स्थिति से त्रस्त कर्मचारियों के पास अपने संवैधानिक हक की रक्षा के लिए हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं था . इसलिए  के आई टी के कर्मचारियों ने अपने बेहद जायज हक के लिए तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल का आह्वान किया. कलम बंद हड़ताल के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपने संगठन का समर्थन दिया. उन्होंने कर्मचारियों को को संबोधित करते हुए कहा कि यदि 1 माह का वेतन कर्मचारी को नहीं मिले तो बहुत ही मुश्किलो का सामना करना पड़ता है. आप लोगों को 18 माह से वेतन नहीं मिला है किस विकट स्थिति में आपका समय गुजर रहा है इसे हम समझ सकते हैं. यह सरासर प्रबंधन की नाकामी है. यहां कार्यरत कर्मचारियों के परिवार 18 माह से अपने मौलिक अवश्यकतार्ओं की पूर्ति के लिए भी किस तरह जद्दोजहद कर रहे होंगे यह सोचने वाली बात है. अट्ठारह महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला इसके लिए प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासन की नाकामी सामने आ रही है .चूंकि इस संस्था का संचालन छ ग शासन द्वारा प्रवर्तित संस्थान क़े रूप में शासन, प्रशासन द्वारा ही किया जाता है. इसलिए वर्तमान परिस्थिति के लिए प्रबंधन एवं प्रशासन जिम्मेदार है. |छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ आपकी जायज मांगों का समर्थन करता हैं और कलेक्टर रायगढ़ एवं उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से किरोड़ीमल टेक्निकल इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग कॉलेज रायगढ़ के कर्मचारियों के लंबित 18 माह की वेतन हेतु सार्थक प्रयास की मांग करता है. सभा को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के सचिव संजीव सेठी महामंत्री एलबीएस जाटवर ने भी संबोधित किया. कर्मचारी नेताओं ने सभी कर्मचारियों को विश्वास दिलाया की आपकी जायज हक की लड़ाई में हम आपके साथ हैं तथा आगे भी हम आपका सहयोग करते रहेंगे. 18 माह के लंबित वेतन भुगतान होते तक  संघर्ष जारी रखने के  संकल्प के साथ कलम बंद काम बंद हड़ताल का समापन हुआ. कार्यक्रम का संचालन   क़े एल गुप्ता द्वारा किया गया तथा आए हुए अतिथियों का क़े आई टी क़े समस्त कर्मचारियों की ओर से
राकेश पटेल ने आभार व्यक्त किया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button