
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा= प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के निर्माणाधीन आवासों में प्रथम/ द्वितीय/तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि जारी की गई है राज्य नोडल खाते से कुल 18000000 रुपए 2 माह में जारी किए जा चुके हैं राशि मिलने के बाद लंबे समय से लंबित आवासों का निर्माण तेज गति से शुरू हो गया है एवं हितग्राहियों का आशियाना पूर्ण होते दिख रहा है राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों अनुसार छूरा ब्लॉक के प्रत्येक गांव में जनपद पंचायत से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं आवास निर्माण में हितग्राहियों को समुचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है विकासखंड छूरा अंतगर्त 7329 आवास पूर्ण हो चुके हैं उन्होंने अपने परिवार के साथ परिवारों को अपने कच्चे आवास एवं अन्य प्रकार की परेशानी से निजात मिली ,
राशि का दुरुपयोग करने वाले हितग्राहियों पर होगी वसूली की कार्यवाही योजना अंतर्गत निर्माण हेतु प्राप्त राशि का दुरुपयोग करते हुए अन्य कार्यों में खर्च किए गए हितग्राहियों से राशि वसूली की कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में वसूली हेतु प्रकरण दर्ज किए गए हैं