कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने अधूरे सपने को किया साकार

आप की आवाज
*उमेश पटेल ने अधूरे सपने को किया साकार
*खरसिया* –खरसिया विकासखंड के 81 पंचायत =136 गाँवो के मुख्यालय ग्राम- *मदनपुर* तहसील ऑफिस के सामने 14 एकड़ में स्थित *निलसरोवर तालाब* के गहरीकरण का कार्य माननीय केबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी के निर्देश से पूर्ण हो चुका है ,, इसी कड़ी में सौन्द्रीयकरण का कार्य होना बाकि है,, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल प्रयासरत थे और अब उन्होंने अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल के अधूरे सपने को पूरा करते हुऐ उनके द्वारा आज दिनाँक-16 जून 2022 को उक्त तालाब के सौन्द्रीयकरण हेतु *83 लाख 36 हजार* (लगभग) राशि की स्वीकृति, एस ई सी एल के,  सी एस आर, मद से कराया गया है, ग्राम मदनपुर हमेशा ही शहीद नन्दकुमार पटेल जी का गढ़ रहा है जहाँ उन्होंने सबसे पहले रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के ग्राम मदनपुर में कांग्रेस कार्यालय बनवाया था , और अब उनके सुपुत्र उमेश पटेल केबिनेट मंत्री के द्वारा भी मदनपुर को निलसरोवर के सौंदर्यीकरण के रूप में एक नया सौगात दिया गया है जिससे पूरे ब्लॉक के लोगों को फायदा मिल सके।।
*तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु राशि स्वीकृति की खबर मिलते ही मदनपुर के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा निलसरोवर तालाब में एकत्र होकर *शहीद नंदकुमार पटेल अमर रहे,, शहीद दिनेश पटेल अमर रहे ,,, उमेश पटेल जिन्दाबाद* के गगन चुम्बी नारों के साथ आतिशबाजी करते हुऐ अपनी खुशी का इजहार किया और इस सौगात के लिये उमेश पटेल जी का समस्त ग्रामवासियो के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।।
♦️ *उपस्थित गणमान्यगण*
–श्रीमती *शुशीला शिवनाथ चौहान* (बी डी सी),, श्रीमती रामकली लक्ष्मी कंवर(सरपंच ), *उमेश चौहान* (उपसरपंच), *टंकेशवर राठौर* (युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता), *उमेश डोंगी चौहान* (महासचिव-युवा कांग्रेस), *रामकुमार डनसेना* (किसान नेता),,,,महिला कांग्रेस– श्रीमती अम्बिका बाई चौहान, वृंदा चौहान, श्रीमती पुष्पा डनसेना, , केशव यादव, संतोष चौहान, झाडूराम धर्मा, राहुल चौहान, *प्रवीण महाराज* जी, *पप्पू गुरूजी*, अनिल चौहान,  अमित मनहर, वीरेंद्र यादव, भोलू चंद्रा, यशपाल चौहान, नवीन गुप्ता,घासु राठिया, पप्पू डनसेना,,  टिक्कू धर्मा, बंटू डनसेना, किर्तन लाल चंद्रा, छोटू चौहान, प्रकाश चौहान,  चंदन, रविशंकर धर्मा, भवानी डनसेना, राजू डनसेना, बिट्टू यादव, जैकी धर्मा, ईश्वर कुर्रे, भारत चौहान, टिकेश्वर डनसेना, धोनी धर्मा, छोटू यादव, अभिषेक पाण्डे, करण भोलू, गुपत डनसेना एवं सैकड़ो लोगों की उपस्थिति थी ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button