कैसे पढ़ेगी बेटी? ऑनलाइन क्लास के लिए नहीं था एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन, छात्रा ने कर ली आत्महत्या

corona virus के खिलाफ जंग जारी है। वायरस के खिलाफ जंग के दौरान कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इस दौरान लगभग सभी शिक्षण संस्थानों और स्कूलों में ऑनलाइन क्लास जारी है। इस बीच ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाने की वजह से कुछ छात्र-छात्राओं को परेशानियां भी हो रही हैं। महाराष्ट्र में ऑनलाइन क्लास ना कर पाने की वजह से एक छात्रा ने अब आत्महत्या कर ली है।

महाराष्ट्र में ग्यारहवीं की एक छात्रा ने ऑनलाइन क्वास नहीं कर पाने की वजह से आत्महत्या कर ली है। मामला नासिक जिले का है। 17 साल की साइंस कॉलेज की इस छात्रा के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि घर में एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन ना होने की वजह से वो ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रही थी। जिसकी वजह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। एक अधिकारी ने बताया कि भारती तुकाराम चौधरी ने सुरगाना के हतरूंडी इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अधिकारी के मुताबिक लड़की के माता-पिता अपने खेत में किसी काम की वजह से घर से बाहर गए हुए थे। रविवार की दोपहर लड़की ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

अधिकारी के मुताबिक, भारती ग्यारवीं क्लास में विज्ञान की छात्रा थी। अलंगुन स्थित एक कॉलेज में वो पढ़ाई कर रही थी। उनके माता-पिता ने पुलिस को बताया है कि उनका परिवार काफी गरीब है और अपनी बेटी के लिए एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन नहीं ला सके ताकि वो ऑनलाइन क्लास कर सके। लड़की के पास एक फोन था लेकिन खराब नेटवर्क की वजह से वो काफी परेशान थी। इस मामले में एक्सीडेंटल मौत का केस दर्ज किया गया है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है।

आपको याद दिला दें कि पिछले साल महाराष्ट्र के ही नांदेड़ जिले से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उस वक्त बताया गया था कि नयगांव की रहने वाली 17 साल की एक छात्रा ने 16 जून को अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त बताया गया था कि लड़की के पिता दिहाड़ी मजदूर थे और पैसों की कमी की वजह से वो ऑनलाइन कक्षा के लिए एक मोबाइल फोन अपनी बेटी को नहीं दिला पाए। जिसके बाद परेशान छात्रा ने यह भयानक कदम उठा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button