Vastu Tips: घर की दक्षिण दिशा में लगा लें इस पक्षी की तस्वीर, लाइफ में आएगा गुडलक

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज को सही दिशा और सही जगह पर रखना बेहद जरूरी  है. कोई भी चीज तभी फल देती है, जब उसे वास्तु के अनुसार रखा जाता है. घर में मौजूद बहुत-सी चीजें ऐसी हैं, जो व्यक्ति को जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रदान करती हैं. लेकिन वास्तु के नियमों का पालन करके नकारात्मकता को भी सकारात्मकता में बदला जा सकता है.

वास्तु जानकारों के अनुसार घर में लगी तस्वीरों का भी व्यक्ति के जीवन में शुभ या अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. कहते हैं कि घर में युद्ध वाली या फिर हिंसक जानवरों या पक्षियों की फोटो लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही, घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है और व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक प्रभाव देखने को मिलते हैं. आज हम जानेंगे घर में कौन से पक्षी की फोटो लगाना विशेष लाभदायी होता है.

घर की दक्षिण दिशा में लगाएं ये फोटो

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाना शुभ फलदायी माना गया है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. इसे घर के लीविंग रूम में दक्षिण दिशा में लगाया जा सकता है. ऐसा करने से घर के सभी सदस्यों की नजर इस पर पड़ेगी और लाभ होगा.

इन चीजों का करता है प्रतिनिधित्व

ऐसी मान्यता है कि फीनिक्स पक्षी अग्नि, प्रसिद्धि और तरक्की का प्रतिनिधित्व करता है. जानकारों का मानना है कि तरक्की के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने और वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगा लें. घर की दक्षिण दिशा में इसे लगाना बेहद फलदायी माना जाता है.

फीनिक्स की तस्वीर लगाने के फायदे

घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाने से  जहां एक ओर घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं, घर के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलती है.इसे सफलता का प्रतीक माना जाता है और इसलिए ही घर में लगाने की सलाह दी जाती है. अग्नि का प्रतिनिधित्व करने के कारण व्यक्ति की सफलता के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button