कोटवार एशोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का तहसील शाखा तमनार के कोटवारों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तहसील तमनार में कोटवार एशोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तमनार ब्लॉक के कोटवारों ने तहसीलदार अनुज कुमार पटेल को अपने हक दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन। कोटवारों ने तहसीलदार महोदय से आस्वस्त किया है कि प्रदेश के कोटवारों को नियमित करते हुए उन्हें राजस्व विभाग का शासकीय कर्मचारी घोषित करने की महान कृपा करें । वैसे ही आपने 23फरवरी 2019 को कोटवारों के प्रांतीय सम्मेलन पाठन में यह आश्वासन दिया था कि स्वतंत्रता के पूर्व(1950 के पूर्व) भू.रा. मालगुजारों द्वारा दी गई जमीन का आपके राजस्व मंत्रीत्व शासन काल में भूमिस्वामी हक में दिया था और उक्त जमीन को वापस छिंन ली गई है तो विधिवत उसे कोटवारों के हक में दे दिया जाएगा, परन्तु आज पर्यंन्त उस पर अमल नहीं हो पाया बल्कि उल्टे कोटवारों के नाम राजस्व अभिलेखों से विलुप्त कर उसे शासकीय भूमि दर्ज किया जा रहा है जिसके कारण कोटवार उनके दादा परदादाओं से माफी जमीन के रूप में मिली जमीन जीस पर उनके परिवार 100 वर्षों से भी अधिक समय से निर्बाध रूप से काबिज है वंचित हो रहा है। भू.रा.संहिता में वांछित संशोधन करने मात्र से कोटवारों को उनके हक की जमीन वापस मिल जाएगी जिसे आप कर सकते हैं, क्योंकि आपकी सरकार ने बेजा-कब्जाधारियों को जिसपे पिछले 20वर्षों से काबिज है को उन्हें भूमिस्वामी हक में दिये जाने का भू.रा. संहिता में संशोधन कर प्रावधान लाया है।
कोटवारों ने तहसीलदार से विनम्र अपिल किया है कि आपके द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरूप भू.रा. संहिता में वांछित संशोधन करते हुए कोटवारों को मालगुजारों से प्रदत्त भूमि पर मालिकाना हक दिलायें जाने के संबंध में उचित कार्यवाही कर अनुग्रहित करेंगे।
इस अभियान में तहसील शाखा तमनार अध्यक्ष श्यामलाल चौहान, श्यामलाल चौहान- जिलाध्यक्ष जिला शाखा रायगढ़, प्रेमकिशोर बाघ- प्रांताध्यक्ष, प्रांतीय कार्यालय रायपुर,धनुर्जय चौहान-वरिष्ठ सलाहकार, चैतराम चौहान- उपाध्यक्ष, उपेन्द्र चौहान-सचिव, मनोहर चौहान-उपसचिव,रविराम चौहान व अनुप दास-कोषाध्यक्ष, अमृत दास -प्रवक्ता,बीसी चौहान व संतराम चौहान-व्यवस्थापक, विक्रम चौहान, रतिराम चौहान-सलाहकार,दशरथ सारथी, रामप्रसाद सिदार, शिव कुमार चौहान,भागीरथी चौहान (भवानी), चमार चौहान, संतराम चौहान, सुरज चौहान, जयराम चौहान, शिव चौहान, इतवार सिंह चौहान, मंगल चौहान, एतवार चौहान,गंगाधर चौहान अनुप दास, शौकिलाल चौहान, भोजराम चौहान, रबेल चौहान, सुलोचनी चौहान, सबिता चौहान, धनमती चौहान, रंगवती चौहान- पदुमलाल चौहान, कंचन बाई चौहान, नागेन्द्र चौहान एवं समस्त कोटवार संघ तहसील क्षेत्र तमनार के सभी कोटवर बंधु शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button