कोण्डागांव पुलिस ने पकड़ा 2 करोड़ रूपये रुपए की चंदन लकड़ी।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–11.3.22

पखांजूर–
985 किलो चंदन की लकड़ी बरामद।
आंध्रप्रदेश के जंगल से तस्करी कर ले जा रहे थे नागपुर।
04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
कोंडागांव पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे में तस्करी रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा था ।तब जाकर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि 04 व्यक्ति एक कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर के डाले में अवैध रूप से सफेद चंदन की लकड़ी लेकर नेशनल हाइवे 30 से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है।

सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मर्दापाल तिराहा कोंडागांव में नाकाबंदी किया गया, कुछ देर बाद मुखबिर के सूचना अनुसार कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर आते दिखायी दी। जिसे रोकने पर वाहन में चार व्यक्ति बैठे मिले। चारों को वाहन से उतारकर के उनका नामपता पूछने पर ड्राइवर सीट पर बैठे हुये व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल अजीज व बगल में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम सैयद परवेज, जयंथ एन.एवं संजीत बारा बताये। उनके कब्जे की वाहन कत्थे रंग के आइसर प्रो 1095 मेटाडोर क्रमांक MH12QW 3084 की तलाशी लिया गया।

आरोपियां के संयुक्त कब्जे के उक्त वाहन के डाले में फिल्मी स्टाइल से अदरक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़े जो 34 बोरियों में भरे हुये थे, जिसका तौल करने पर कुल वजन 985 किलोग्राम पाया गया को जप्त किया गया।आरोपियों द्वारा उक्त चंदन की लकड़ियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अवैध रूप से चंदन की लकड़ी का तस्करी करते पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 90/22, धारा 379भादवि, भारतीय वन अधिनियम की धारा 41,42,52,64, छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार अधिनियम की 1969 की धारा 05 एवं छत्तीसगढ़ वनोपज नियम 2001 की धारा 3 व 22 कायम कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button