
कोतवाली थाना क्षेत्र में अभी जुआ और सट्टा जारी कहीं दूसरा मयंक मित्तल को फिर से नही गवानी पड़ जाए जान
रायगढ़। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में अब भी जुआ और सट्टा लगातार जारी है जबकि पुलिस के द्वारा मयंक मित्तल मामले के बाद लगातार करवाई की जा रही है इसके बावजूद भी कोतवाली थाना क्षेत्र के सटोरियों एवं जुआरियों के हौसले बुलंदी पर हैं इनको ना ही पुलिस का डर है और ना ही किसी प्रकार का भय है कोतवाली क्षेत्र के करीब-करीब हर चौक चौराहे पर बैकुंठपुर ,सोनिया नगर, बापुनगर बैकुंठपुर , ढिमरापुर चांदमारी, राजापारा , इसके अलावा अन्य कई चौक चौराहे पर भी जुआ व सट्टे का कारोबार जारी है अब तो इस खेल में थ्री स्टार होटल और माल जैसे बी नाम जुड़ते चले जा रहे हैं अब पुलिस को भी करवाई को नए तरीके से करना ही पड़ेगा पुलिस की कार्रवाई इन जुआरियों सटोरियों पर कोई असर नहीं डाल रही है और ना ही इन लोगों को पुलिस का डर सता रही है आखिर इन हौसले किसकी बदौलत इतनी बुलंदी पर हैं इनके पीछे किसका हाथ है जबकि अब तो चर्चा यह भी है कि बड़े-बड़े थ्री स्टार होटल एवं माल से भी सट्टा का संचालन किया जा रहे हैं जबकि पुलिस की अब तक की कार्रवाई में ऐसे बड़े सटोरियों का नाम नहीं आया है जो सफेदपोश कपड़े पहन कर अपने गुर्गों से फांसी के लिए मजबूर कर देने वाले खेल को अंजाम दिया जा रहा है पुलिस को वाकई सट्टा और जुआ पर रोक लगानी है तो छोटे-छोटे प्यादे को छोड़कर इस खेल के महाराजा तक पहुंचना पड़ेगा तभी जाकर सट्टा , जुआ के कारोबार पर लगाम लगाया जा सकता है नहीं तो आए दिन मयंक मित्तल जैसे युवा फांसी लगाते रहेंगे और कोई मां अपने बेटा कोई पिता अपना पुत्र कोई पत्नी अपना पति और कोई पुत्र अपना पिता खोते रहेंगे।
विदित हो कि पिछले दिनों युवा व्यवसाई मयंक मित्तल को सटोरियों ने इतना परेशान किया की वह मौत को गले लगा लिया जिसके बाद शहर में सट्टा एवं जुआ को लेकर काफी गुस्सा देखा गया है जबकि अलग-अलग संगठन के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर जुआ और सटोरियों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा जिसके बाद पुलिस ने भी करवाई किया और मित्तल को हत्या के लिए उकसाने वाले हत्यारों को जेल में डाल दिया लेकिन सवाल यहीं खत्म नहीं होता जबकि प्रदेश के मुखिया ने कई बार आदेश जारी कर सट्टा और युवा पर लगाम लगाने की बात कही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कुछ समय तक जुआ और सट्टा पर करवाई तो की जाती है लेकिन कुछ वक्त बीत जाने के बाद फिर उस पर विराम लग जाता है आए दिन जुआ और सट्टा पर कार्रवाई होना लाजमी होगा तभी जाकर सट्टा व जुआ पर लगाम लगाया जा सकता है।