
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले तमनार ब्लॉक अंतर्गत टपरंगा ने चक्रधर सिंह सिदार लैलूंगा विधायक से मिल कर अपनी समस्या बताई हमारे निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) के पदाधिकारी गण विधायक निवास ग्राम कटकलिया पहुंचे।
विधायक से रोजगार संबंधी वेतनमान संबंधी आदि विषयों पर सहयोग हेतु चर्चा किया गया।
छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) संगठन के सभी अधिकारी एवं सदस्यगण मिलने के लिए पहुंचे. शाखा सचिव जोगेश्वर चौधरी, उपाध्यक्ष कृष्णा किसान, उपसचिव मुरलीधर साहु, कोषाध्यक्ष उमाशंकर बेहरा, – संगठन सचिव टिकेश्वर भाठ, राकेश चन्द्र गुप्ता, निलेश सिदार, कार्यकारणी सदस्य- – बसंत गुप्ता, परमानन्द चौहान, दिलीप सिदार, रघुनाथ सिदार गुलाब सिदार, नितेश महापात्रे ने टिम गठित कर क्षेत्र समस्याओं को विधायक लैलूंगा को अवगत कराया।