क्राइमन्यूज़रायगढ़

कोयले की जगह गिट्टी कि सप्लाई, शिकायत पर तमनार पुलिस कि कार्रवाई , आरोपी गिरफ्तार कर भेजा रिमांड मे…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार थाना में प्रार्थी मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद आलम उम्र 27 साल सा. हर्ष इंटर प्राईजेस अंबिकापुर जिला अंबिकापुर छ०ग० ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिपका एस.ई.सी.एल. कोल माइस से जे.पी.एल. तमनार में कोयला ढुलाई का कार्य करवा रहा है, जिसका डिलवरी आर्डर नम्बर 25624 जो कि जी 11 ग्रेड का है। कुछ गाडियां उपरोक्त डिलवरी आर्डर का कोयला दिपका एस.ई.सी.एल. कोल माइस से जे. पी. एल. तमनार के लिए रवाना हुई लेकिन यह गाड़ियां कोयले की जगह स्लेग गिट्टी पत्थर लोड करके जिंदल पावर प्लाट तमनार पहुंची इन गाड़ियों द्वारा रास्ते में कोयला चोरी एंव हेरीफेरी कर अच्छे ग्रेड का कोयला रास्ते में बदल दिया गया और कोयला जांच के दौरान पाया गया कि इन गाड़ियों में कोयला की जगह स्लेग गिटी पत्थर लोड है। कोयला गाड़ियों की नम्बर चालक का नाम CG 12 BH 9008 चालक गणेश यादव जे.पी.एल. प्लांट में खड़ी है। CG 12 BH 8009 चालक गीता प्रसाद यादव जे.पी.एल. प्लाट में खड़ी है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के नेतृत्व में विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर संदिग्ध गणेश यादव को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया
जिस पर आरोपी ने घटना घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी गणेश यादव एव गीता प्रसाद यादव का मेमोरेंडेम तैयार कर आरोपी के कब्जे से ट्रेलर वाहन क. CG 12 BH 9008 एंव CG 12 BH 8009 को कोयला लोड हालत में जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है। आरोपी गणेश यादव पिता समार साय यादव उम्र 36 साल एव गीता प्रसाद यादव पिता हुलाश यादव उम्र 24 साल सा. बागो नाचाडोली थाना बांगो जिला कोरबा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के नेतृत्व में एएसआई खेमराज पटेल , प्राआर देव राठिया , आर नंदू पैंकरा पुरषोत्तम सिदार भुपेश राठिया , आर अनूप मिंज शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button