छत्तीसगढ़

 कोरदा और करदा में धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास बाबा की जयंती

 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शनिवार 26 दिसंबर को बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोरदा और करदा में गुरु घासीदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ बड़े धूमधाम से मनाई गई।  मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य  बलौदा बाजार ने किए।
         परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा  की जयंती के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने कहा कि गुरु गोसाई गुरु घासीदास ने  सबको  सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है । उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर  समाज में फैले  कुरीतियों,  सामाजिक विसंगतियों  भेदभाव,  छुआछूत  की भावना को दूर किया। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि सतनामी केवल विशेष जाति वर्ग नहीं है, अपितु  जो परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के दिखाए मार्ग पर चले, सत्य मार्ग पर चलता है वही सतनामी है। सुश्री साहू ने कहा कि सामान्यतः गांवों को ग्राम अथवा ग्राम पंचायत बोला जाता है परंतु यह परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के कर्म एवं तप का प्रभाव है की गिरौदपुरी, तेलाशी, भंडारपुरी को धाम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इस अवसर पर पूज्यनीय स्वर्गीय मिनीमाता को भी याद किया कि उनका ही आशीर्वाद है कि आज महिलाएं राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं तथा विभिन्न पदों पर आसीन है।
        इस अवसर पर सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांगों पर माननीय संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत कोरदा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख तथा पंथी पार्टी को स्वेच्छानुदान मद से 10 हज़ार, साथ ही ग्राम पंचायत करदा में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा की जिसके लिए ग्राम वासियों ने माननीय जी का आभार प्रकट किया।
       इस अवसर पर परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलौदा बाजार, कुमारी मोनिका पटेल जनपद सदस्य बलौदा बाजार, श्रीमती ललिता यदु जनपद सदस्य बलौदा बाजार,  कोमल वर्मा जनपद सदस्य बलौदाबाजार, देवीलाल बारवे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बलौदा बाजार,  मृत्युंजय, रज्जुवर्मा, बनवारी बारवे, श्रीमती कांति मनहरे श्रीमती दीपमाला अनंत, विनोद अनंत सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, सरपंच खेन्दा, महेश राम साहू सरपंच करदा, अंकित साहू मुरारी साहू, कली मुल्ला अंसारी, नेहरू बंजारे उपसरपंच, पुरुषोत्तम बघेल, बिहारी डहरिया, हीरालाल साहु, संतोष पटेल, विक्रम साहु कालीचरण साहु, रामदयाल नारायण चंद्रप्रकाश बंजारे ,ब्यास खोटे राजाराम डहरिया, धन्नू बंजारे मैनेजर डहरिया, भूरी बाई डहरिया, सुरुज बाई बंजारे, राजकुमारी डहरिया, देव कुमार बंजारे, गोविंदा बंजारे देवा पटेल, दिलहरण बंजारे मोहन डहरिया,गंगाराम वर्मा, वीरेंद्र साहू त्रिवेंद्र वर्मा, झब्बू लाल साहू सरपंच अहिल्या, खेतर सिंह ध्रुव सरपंच कोरदा, नंद बाई वर्मा, फागुलाल रात्रे, नरेन्द्र वर्मा सरस्वती,  लक्ष्मी डेहरिया,  खेमिन वर्मा नरेंद्र वर्मा दयाशंकर कुर्रे, शकुन वर्मा, राम गोपाल रात्रे, झुमुक लाल टंडन समारू रात्रे, पंचू टंडन गैस बाई निराला ,सहोदरा बाई टंडन हिम्मत भाई घृतलहरे, अंजनी बाई रात्रे, पूरन वर्मा, खूबचंद वर्मा, दिलीप ऑडील एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button