
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चौकी क्षेत्र के गांव कोरदा में एक अज्ञात महिला का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कोरदा गांव के खार में लाश मिलने की सूचना ग्राम सरपंच खेतर सिंह ध्रुव ने लवन चौकी को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे लवन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वही, उक्त अज्ञात लाश को देखने पर लाश करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है। अज्ञात लावारिश महिला की लाश को कुत्ता, बिल्ली नोंच-नोंचकर खा चूके है। चेहरा भी स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है। एक पैर, हाथ सहित शरीर का अन्य हिस्सा सड़ चूका है। महिला नीले रंग का साड़ी पहनी हुई है, और गले में रूद्राक्ष पहनी है। लाश को देखने से अद्र्व विक्षिप्त महिला होना लग रहा है। फिलहाल लवन पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद उक्त अज्ञात लाश को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच विवेचना शुरू कर दिए है।