कोरबा जिले को दो नई तहसीलों की मिली सौगात, दीपका व भैंसमा होंगे नए तहसील, क्षेत्रवासियों की मांग हुई पूरी…

कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले को दो नई तहसीलों की सौगात मिली है। उप तहसील दीपका व भैंसमा को तहसील का दर्जा मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में पेश की बजट में प्रदेश में 6 नवीन तहसीलें देवकर एवं भिंभौरी जिला बेमेतरा, जरहागांव जिला मुंगेली, दीपका एवं भैंसमा जिला कोरबा, कोटाडोल जिला कोरिया स्थापित की जाएंगी। इसके लिये 84 पदों के सेट-अप का प्रावधान है। वही दीपका व भैंसमा में नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्यों को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा और जतन का लाभ भी मिलेगा। कोरबा, दंतेवाड़ा, सक्ती, शिवरीनारायण और चन्द्रपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान है। बता दें कि बीते साल 2020 में 10 नवंबर को राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ में 23 नए तहसीलों के गठन को मंजूरी दी थी। उस वक्त कोरबा जिले के दर्री और हरदीबाजार को तहसील के रूप में दर्जा दिया गया था। दो नए तहसील की सौगात से अब जिले में तहसीलों की संख्या 11 हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button