दवाई दुकान संचालकों  को अवैध नशीली प्रतिबंधित दवा की बिक्री न करने के संबंध में दिये आवश्यक  निर्देश= एसपी बेमेतरा

*एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने अवैध गतिविधियों नशा पर अंकुश लगाने हेतु जिले के दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों की ली अहम बैठक*
* दवाई दुकान संचालकों (मेडिकल स्टोर) को अवैध नशीली प्रतिबंधित दवा की बिक्री न करने के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश*
बेमेतरा=पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज  रामगोपाल गर्ग  (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले में अवैध नशे के प्रभावी कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है, अवैध शराब, गांजा या अवैध नशीली पदार्थो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश दिए गए है। इसी कडी में आज दिनांक 23.02.2024 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध गतिविधियों नशा पर अंकुश लगाने हेतु जिले के दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों की ली अहम बैठक लिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित बैठक में जिले के दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों से चर्चा किया गया। जिसमें उनसे अपील की गई की ऐसी दवाईयां, जो नशे के लिए उपयोग में लाई जाती हैं उन्हे डाक्टर पर्ची के बिना न बेची जाये। साथ ही ऐसे लोग जो इन दवाओं को प्रदान करें। उनके बारे में पता लगाया जा सकेगा और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कही वे इन दवाओं का गलत उपयोग तो नहीं हो रहे हो। नशे के अवैध इस्तेमाल के लिए उन दवाओं की बिक्री बिना डाँक्टर पर्ची के बिल्कुल न हो, जिन्हे प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है, ताकि समाज में फैले नशे की बुराई को जड से समाप्त किया जा सके। दवाई दुकान संचालक (मेडिकल स्टोर) में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों (मेडिकल स्टोर) को अवैध नशीली प्रतिबंधित दवा की बिक्री न करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।
*बेमेतरा पुलिस की अपील -*
बेमेतरा पुलिस की आमजन से अपील की है की अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो की जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा के नंबर 94791-92013 में सूचना देने तथा अवैध कारोबारियों की सूचना देने वालों को किया जायेगा पुरस्कृत और नाम रखी जायेगी गोपनीय।
* दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष दिनेश दुबे ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले की कोई भी दवाई दुकान से नशे की दवाई नहीं बेची जाएगी एवं सभी केमिस्ट को सीसी कैमरा लगाने की बात कहीं एवं कोई संदिग्ध व्यक्ति कोई नशे की दवाई लेने आता है तो फोटो खींचकर इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही।
*उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, ड्रग इंस्पेक्टर भास्कर राठौर साजा क्षेत्र, धनीराम पटेल बेमेतरा ग्रामीण व बेरला क्षेत्र, आरती नागदेव बेमेतरा शहर व नवागढ एवं जिला दवा विक्रेता संघ बेमेतरा अध्यक्ष दिनेश दुबे, उपाध्यक्ष शत्रुहन साहू, सचिव नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद शर्मा, अनिल चौबे, विजय पांडेय, सौरभ बिंदल, राधेश्याम अग्रवाल, गणेश अग्रवाल व साजा, बेरला, देवकर, देवरबीजा एवं अन्य सभी जगह के दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकगण सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button