कोरबा पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक तस्कर से 80 किलो गांजा के साथ कार को किया जब्त…

➡️पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी है। आदेश के परिपालन में नवनियुक्त ASP अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर मादक पदार्थ के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई.

कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा पुलिस को को बड़ी सफलता मिली है। तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 80 किलो गांजा जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आकी गई। अवैध मादक पदार्थ गांजा को पुलिस ने बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को विरासत पर लिया है जानकारी के मुताबिक कार के जरिए सक्ति से कोरबा के रास्ते बेमेतरा ले जाया जा रहा था।

पाली थाना अंतर्गत निवासी एक गांजा तस्कर को हरदी बाजार पुलिस ने 80 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है गांजे का मूल्य करीब ₹5 लाख बताया गया। पुलिस ने आरोपी से 80 किलो गांजे से भरी सेलेरियो कार जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरदी बाजार मार्ग से गांजा की तस्करी की जा रही है एक तस्कर कार में गांजा लेकर खपाने निकला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस संदिग्ध कार पर नजर रखी हुई थी। एसी बीच सेलेरियो कार क्रमांक सीजी 12 ए जेड 7539 मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें गांजा भरा हुआ था। पुलिस कार समेत युवक को गिरफ्तार कर चौकी ले गई जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि गांजे की खेप शक्ति से बेमेतरा ले जाया जा रहा था।

आरोपी अमीर दास पिता स्व. ज्ञानदास निवासी बांदा खार थाना पाली जिला कोरबा के खिलाफ पुलिस ने धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैंस, उप निरीक्षक तारन दास कोसले, आर. अरुण भट्ट पहरे,आर. पंचू राम सिदार, आर. सुरेश कवर,आर. संजय चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button