कोरबा में जंगली फैमली हेल्प फाउंडेशन ने जरूरतमंद 31 परिवारों को वितरित किया राशन, पिछले करोना काल से जारी है जरूरतमंदों की मदद करना…

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन में जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद के लिए जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन के सदस्य लगातार गरीबों की मदद करने में जुटे हैं।

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जंगली फैमली हेल्प फाउंडेशन ने बुधवार को कोरबा नगर निगम क्षेत्र में करीब 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण किया। प्रत्येक किट में पांच किलो चावल, दो किलो आटा, आलू,प्याज, सोयाबीन बड़ी, तेल, नमक, मिर्च मसाला और आधा किलो दाल दी गई।

वितरण कार्य सीतामणी,पुरानी बस्ती,बुधवारी,मानस नगर,पोडीबहार,चिमनी भट्ठा, इमली डुग्गू,दादर,मुड़ापार,रामनगर,एम पी नगर में किया गया। इस दौरान जंगली फैमिली हेल्प फाऊंडेशन केइज़हार खान , मसूद अहसन , दविंदर सिंह , सूरज कुमार , अफ़ज़ल खान , इरफान , कमला साहू , मंदिर कुजूर , अज़हर खान , योगेंद्र साहू , विनोद कुमार , गीतेश चंद्रा , सतीश बेला , अनिल रजक मौजूद रहे। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया गया।

भोजन का इंतजाम हुआ…अब घर में ही रहेंगे
राशन किट मिल गई। आराम से आठ-दस दिन का काम चल जाएगा – हीरा बाई

आटा, दाल के लिए घर से बाहर जाना पड़ता था। जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेश ने राशन किट दिला दी, अब नहीं जाएंगे – रामप्यारे,

आटा, दाल के लिए दुकानों के चक्कर काट रहे थे। अब सारा सामान मिल गया है – अजय

हम इंतजार में थे कि कोई मददगार आए। जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन की टीम ने राशन किट दी तो बड़ी राहत मिली – आरती

न दिखवा न फोटो, जन सहयोग से जन सेवा ही हमारा लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button