CG News : दिलीप कुमार वैष्णव कोरबा छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अन्तर्गत उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरीचोली में निवासरत परिवार में पति पत्नी और बच्चे की बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात हत्या हो गई। आज सुबह गांव वालों को घटना का पता चला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। उरगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच कर रही है. हत्या किन कारणों से की गई है यह तो अभी पता नहीं चला है.
Also Read: CG News : आज जारी होंगे 10वीं 12 वीं के रिजल्ट, इस लिंक से करें डाउनलोड..
CG News : घटनास्थल पर उरगा पुलिस की टीम पहुंच जांच कर रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच चुकी है। हर पहलू पर इस हत्याकांड की जांच तेजी से शुरू कर दी गई है।