
Pushpa Statue in Aurangabad: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया हुआ है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन आज भी ‘पुष्पा’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अल्लू अर्जुन के फैन लगातार पुष्पा फिल्म के गानों पर रील्स बना रहे हैं. इसी बीच औरंगाबाद के एक शख्स ने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकर अल्लू अर्जुन का दिल गदगद हो जाएगा.
फैन ने बनवाया ‘पुष्पा’ का स्टैच्यू
औरंगाबाद के रहने वाले सोहन कुमार नामक इस शख्स ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा फेम’ मूर्ति बनाई है. इस फैन ने पुष्पा स्टाइल में बैठे हुए अल्लू अर्जुन का स्टैच्यू बनाया है. इस मूर्ति में अल्लू अर्जुन को बंदूक पकड़े हुए दिखाया गया है. यह स्टैच्यू सोहन अल्लू एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके जन्मदिन पर तोहफे के रूप में देना चाहते हैं.
बता दें कि पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिलची मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज किया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ साल पहले आंध्र प्रदेश से लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी का मामला चर्चा में आया था. इस सब्जेक्ट पर सुकुमार ने शोध किया. उन्होंने मीडिया को बताया था कि इस शोध में उन्हें छह महीने लगे थे. वह पहले इस पर वेब सीरीज बनाने जा रहे थे, लेकिन फिर इस पर फिल्म बनाने का फैसला किया.
17 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद से ही फिल्म धमाल मचा रही है. इस फिल्म के आने के बाद दुनियाभर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैन में बढ़ोतरी हुई है. फिल्म में दोनों के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.



