
कोरबा:SP ने थाना-चौकी प्रभारियों की ली बैठक…कहा अब नही चलेगा जुआ,सट्टा, कबाड़ का जुगाड़…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित पुलिस के आला अधिकारी और समस्त थाना/चौकियों के प्रभारी रहे उपस्थित
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बुधवार को क्राइम मीटिंग लेकर जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि जिले में जुआ, सट्टा और कबाड़ का कारोबार बिल्कुल नहीं चलना चाहिए । श्री पटेल ने कहा कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियो में खौफ़ होना चाहिए।
बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में जिले के कप्तान भोजराम पटेल ने सभी थाना प्रभारियो की क्राइम मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है। उन्होने कहा जुआ सट्टा , कबाड़ ,कोयला और मादक पदार्थो की तस्करी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे कि पुलिस पर पब्लिक का विश्वास कायम रह सके।श्री पटेल ने अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिया है।उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए तत्काल न्याय दिलाने हेतु निर्देश दिए है। बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, डीएसपी श्री राम गोपाल करियारे, खोमन सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, समस्त थाना, चौकी, पुसके प्रभारी उपस्थित रहे।