क्रीडाछत्तीसगढ़न्यूज़मनोरंजन

कोरोना काल के बाद प्रथम बार मुंगेली में पत्रकार सम्मान समारोह हुआ संपन्न

0 जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का भव्य आयोजन
0 कन्हैया गोयल बने प्रदेश महासचिव, अग्रवाल बने संगठन सचिव
0 पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण अंग– लेखनी चंद्राकर जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली
0 पत्रकार हितों के लिए हम कृत संकल्पित है – अमित गौतम

बिलासपुर /मुंगेली—: प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की जिला इकाई मुंगेली द्वारा खुड़िया स्थित राजीव गांधी जलाशय में एक दिवसीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी से बीते दो वर्षो कई सम्मेलन नहीं हो पाए. इस दौरान पत्रकार जगत के जाने माने हस्तियां भी हमारे बिच से हमेसा केलिए चले.किंतु जैसे ही जीवन वापस पटरी पर आई पत्रकारों के बिच फिर से उमंग भर आया और इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुंगेली जिला खुड़िया जलाशय में देखने को मिला

इस आयोजन में मुख्यअतिथि के तौर पर श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली रही वही कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, श्री शत्रुहन सोनू चंद्राकर छाया विधायक लोरमी, श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू सदस्य जिला पंचायत मुंगेली, श्रीमती मीणा मारकंडे जनपद सदस्य लोरमी,श्रीमती वर्षा विक्रम सिंग पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी, सुश्री रत्नावली कौशल सदस्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, श्री अनिल सोनी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुंगेली, श्री अर्जुन झा उपाध्यक्ष जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, उपाध्यक्ष महेश आचार्य, उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, प्रेस क्लब के सचिव योगेश शर्मा,श्री डी आर आचला पुलिस अधीक्षक मुंगेली मंच पर मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । कार्यक्रम की मुख्यतिथि श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और अपनी जान की बाजी लगाकर भी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और समाज को जागरूक कर रहे हैं । वहीं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने यूनियन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि किस तरह अस्पतालों से अनुबंध कर पत्रकार और उसके परिवार को लाभ दिया जा रहा है वही कोरोनाकाल में यूनियन के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में भी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया।

कन्हैया गोयल महासचिव नियुक्त,मुन्नीलाल अग्रवाल बने प्रदेश संगठन सचिव

कार्यक्रम में यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार साथी कृष्ण कन्हैया गोयल को यूनियन का नया महासचिव नियुक्त किया गया वहीं वरिष्ठ पत्रकार मुन्नीलाल अग्रवाल को प्रदेश संगठन सचिव एवं मनीष दयाल को प्रदेश सह सचिव,सराईपाली के वरिष्ठ पत्रकार रोमी सलूजा को प्रदेश सह सचिव के पद पर जिम्मेदारी दी गई ।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया बलोदाबाजार जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास, बिलासपुर जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, मुंगेली जिला अध्यक्ष परमेश्वर कुर्रे,जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष राजू शर्मा सहित कई जिला अध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।

सिद्धार्थ हॉस्पिटल मुंगेली का अनुबंध यूनियन से हुआ
मुंगेली के सिद्धार्थ हॉस्पिटल का अनुबंध यूनियन के पत्रकार साथियों एवं उनके परिवारों के लिए 20% डिस्काउंट के साथ किया गया, विदित हो कि पूर्व में यूनियन ने प्रदेश के चुनिंदा 14 अस्पतालों से अनुबंध कर पत्रकार साथियों को रियायती दर पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना प्रारंभ कर दिया है।

सम्मलेन में उपस्थित अतिथिगण

कार्यक्रम में राजेश वैष्णव प्रदेश सचिव, मुंगेली जिले की प्रभारी प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू,प्रदेश संयुक्त सचिव विजयलक्ष्मी चौहान, प्रदेश सलाहकार मेघनाथ जोशी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुनील नार्गव, डेविड बंजारे, राजेश खन्ना, निखिलेश लाल, अखिल टोंडर,सीता ठाकुर,सती सेन,किरण सुलेमान,किशन श्रीवास,अनिल पात्रे, मोहित जाटवर,योगेश मौर्य,नीलकमल ठाकुर , जीतू पाठक, राजेश खन्ना मोहले, फलित जांगड़े, अजित,देवी प्रसाद ,शत्रुहन बंजारे, प्रीतम दिवाकर, नवनीत शुक्ला, अक्षय लहरे,रवि शुक्ला, रूपेश बंजारा,वाजिद खान,सोनू खान, नईम खान, रोहित कश्यप,मनीष शर्मा, सुनील शुक्ला, जय कुमार ताम्रकार, प्रमोद पाठक, सुनील पाठक, प्रशान्त शर्मा ,भूपेंद्र सिंह ठाकुर,राकेश सिंह, संदीप सिंह ठाकुर, गुड्डू यादव ,अलीम मिर्जा,बादल, लक्ष्मी दिवाकर आदि उपस्थित थे ।
बिलासपुर से इनकी रही उपस्थिति–: संजीव सिंह,गौतम बोंद्रे,प्रतिक सोनी,सपना मूंदकर, दुर्गा पटेल, दीपिका शर्मा,सागर सोनी आदि. कार्यक्रम में आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन सुनील नार्गव ने किया

बिलासपुर की टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button