
बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 योजना के तहत इण्डेन गैस एजेन्सी लवन के द्वारा आसपास के ग्रामीणों को 1500 कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से करीब 300 हितग्राहियों को मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ मिल चुका है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत करदा के 52 बीपीएल परिवार को गैस कनेक्शन दिया गया। वही, 08 हितग्राही गांव से बाहर चले जाने की वजह से लाभ से वंचित हो गए। योग्य हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर, चुल्हा, रेगुलेटर, पाइप, लाईटर दिया गया। एजेंसी संचालक धानेश टण्डन ने कहा कि इस योजना के तहत आप घर बैठे एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और उसके पास एक बैंक खाता और गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना चाहिए। योजना का लाभ पाने वालों में पांचो बाई साहू, राधाबाई यादव, उमा बाई टण्डन, मोहर बाई डहरिया, जलबाई साहू एवं ग्राम पंचायत सरपंच महेश कुमार साहू एवं भुतपूर्व जनपद सदस्य फुलसाय साहू, ग्रामीण दिलीप कुमार पटेल, सोनसाय साहू, कालीचरण साहू, जहर यादव, बीरसिंह यादव, दिलकुमार पटेल, अर्जुन पटेल, सुखराम पटेल, संतोष कुमार साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।