
कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट, बीते 24 घंटे में सामने आए 3.23 लाख मामले
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फैली हुई है, जो खतरनाक तरीके से संक्रमण फैला रही है। पिछले कई दिनों में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। हालांकि मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे में 3.23 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए। इधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया है। रेलवे ने अभी तक 450 टन की ऑक्सीजन सप्लाई की।