
कोरोना को लेकर बड़ा फैसला, देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक-संग्रहालय बंद
भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 पर पहुंच गए हैं। वहीं, 1038 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 14 लाख से अधिक हो गई है। ओडिशा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार पिछले सात महीने में दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ दिल्ली देश का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहर बन गया है। उधर, केंद्र सरकार ने देश के सभी एतिहासिक स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को 15 मई तक बंद करने का फैसला किया है। यहां जानिए देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
बंगाल में 6769 नए मामले, 22 की मौत
चुनावी राज्य बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6769 नए मामले सामने आए, 2387 लोग ठीक हुए और 22 की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले छह लाख 36 हजार 885 हो गए हैं। इनमें से पांच लाख 89 हजार 424 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,480 की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 36,981 हो गई है।
महाराष्ट्र में 61595 नए मरीज, 349 की मौत
देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 61,695 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 53,335 लोग ठीक हुए और 349 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोविड के कुल मामले अब 36 लाख 39 हजार 855 हो गई है। इनमें से 29 लाख 59 हजार 56 लोग ठीक हुए हैं और 59,153 की मौत हुई है।
वहीं, राज्य की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8217 नए मामले सामने आए, 10,097 लोग ठीक हुए और 49 की मौत हुई। शहर में अब कोरोना के कुल मामले पांच लाख 53 हजार 159 हो गई है। इनमें से 85,494 सक्रिय मामले हैं। पूरे प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा छह लाख 20 हजार 60 पर पहुंच गया है।
गुजरात में 8152 नए मामले, 81 की मौत
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 8152 मामले सामने आए, 3023 लोग ठीक हुए और 81 मरीजों की मौत हो गई। अब राज्य में कोरोना के कुल मामले तीन लाख 75 हजार 768 हो गई है, इनमें से तीन लाख 26 हजार 394 मरीज ठीक हो चुके हैं और 5076 की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5076 हो गई है।
दिल्ली में 16999 नए मरीज, 112 की मौत
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,999 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 13,014 मरीज ठीक हुए और 112 की मौत हो गई। अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 54,309 हो गई है। वहीं, कुल मामले सात लाख 84 हजार 137 पर पहुंच गए हैं। इनमें से सात लाख 18 हजार 176 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक इस बीमारी के चलते यहां 11,652 लोगों की जान जा चुकी है।