
कोरोना टीकाकरण से कोई वंचित न हो इसलिए विशेषज्ञ कर रहे ग्रामीणों को जागरूक
जिला कलेक्टर महादेव कावरे के विशेष निर्देशन एवं यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए एन्टी कोरोना कैम्पेन के तहत लोगों को कोविड -19 के सफल टीकाकरण एवं कोरोना सभी प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए यशश्वी जशपुर टीम के विशेषज्ञों द्वारा जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,इस अभियान के तहत जिले में 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के लोगों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है एवं साथ ही कोरोना महामारी के लक्षणों, दुष्प्रभावों ,एवं सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है।
इस क्रम में अभियान के 4 थे एवं 5 वें दिन जिले के कांसाबेल ,पत्थलगांव एवं जशपुर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में स्थानीय ग्रामीणों को जिले के विशेषज्ञों एस पी यादव एवं टी गोसाई द्वारा कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया ।15 स्थलों पर हुए जागरूकता अभियान के दौरान जरूरतमंद ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किया गया एवं उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि वे आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें ,मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें एवं सामाजिक दूरी बनाए रखें।उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है,स्व जागरूकता एवं जनसहयोग से ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है ,उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सफल टीकाकरण में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।
अभियान में सफलता के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स एवं स्थानीय युवाओं की ली जा रही सहभागिता
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जशपुर से एस पी यादव ने बताया कि अभियान में ग्रामीण इलाकों के कॉलेज स्टूडेंट्स एवं स्थानीय युवाओं को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं समाज में व्यापक जागरूकता संदेश प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ,जिसमें उनकी सहभागिता भी मिल रही है और वे स्थानीय ग्रामीणों को कोरोना महामारी के उन्मूलन के लिए टीकाकरण की अपील कर रहे हैं ।।टीकाकरण जागरूकता अभियान के 5 वें दिन कु.अन्नू तिर्की, कु.अर्चना तिर्की ,सोनाली खलखो ,अर्नोल्ड तिर्की ,प्रियल पैंकरा एवं स्थानीय युवाओं ने सहभागिता दी ।