कोरोना मरीज की रफ्तार धीमी पर मौत आकड़ा अभी भी डरा रहा है
रायगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार कुछ कम तो हुआ है, लेकिन मौत अभी भी पूरे सवाब पर है। ऐसे में गुरुवार को देर रात तक जहां 392 नए केस मिले वहीं अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अगर सप्ताहभर के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर दिन ४०० के आसपास ही नए केस सामने आ रहे हैं। जिससे अभी भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मिल रहे नए कोरोना मरीजों की उपचार होम आईसोलेशन व अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, हालांकि उपचार के बाद तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। ऐसे में जितने नए मरीज मिल रहे हैं उससे दोगुना मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हो रहे हैं। जिससे गुरुवार को देर रात तक 996 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 26 हजार 657 हो गई है। साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 5579 है, जिनका होम आईसालेशन व अस्पतालों में उपचार जारी है।
४३७ लोगों की हुई मौत
गौरतलब हो कि जिले में हर दिन औसतन दर्जनभर कोरोना से संक्रमित लोगों की उपचार के दौरान मौत हो रही है। ऐसे में अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो जहां अप्रैल माह में १९१ लोगों की मौत हुई थी वहीं मई माह के २० दिनों में २४६ लोगों की जान कोरोना से गई है। ऐसे में ५० दिन में ४३७ लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मई माह के १६ तारीख को सबसे अधिक १७ मौत हुई है। ऐसे में फिलहाल मौत के मामले में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में अव्वल बना हुआ है।