
रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अगस्त माह में बेहद कम केस आने और अधिक लोगों के ठीक होने की वजह से छत्तीसगढ़ बेहतर स्थिति में आ चुका है। वर्तमान में एक्टिव केस के हिसाब से देश में छत्तीसगढ़ 21 वें नंबर पर है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। दूसरी लहर में पीक के दौरान प्रदेश में चौबीस घंटे के भीतर 17 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे थे। अचानक सामने आई दूसरी लहर दो माह के भीतर तेजी से उतरती चली गई। जून-जुलाई में सामान्य रहने के बाद अगस्त माह में केस बेहद कम होते चले गए। वर्तमान में देश में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश में काफी ज्यादा एक्टिव केस है। छत्तीसगढ़ में अगस्त में अब तक करीबन 22 सौ लोगों को संक्रमित पाया गया है। वहीं 3600 के करीब लोगों के ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में काफी अंतर आया है। रविवार की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 480 एक्टिव केस हैं और सभी जिलों में यह आंकड़े सौ से कम है। इसी तरह कोरोना की वजह से होने वाली मौत की संख्या बेहद कम है। प्रतिदिन औसतन एक मौत के हिसाब से अब तक इस माह तीस लोगों की मौत हुई है। माह के अंतिम सप्ताह में पिछले पांच दिन से प्रदेश में इस महामारी की वजह से एक भी जान नहीं गई है। कोरोना अपडेट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा तैयार वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ का 21 वां स्थान है।