
कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी परेश रावल निकले कोविड पॉजिटिव
मुंबई। एक्टिंग की दुनिया से लेकर राजनीति जगत तक अपनी पहचान बना चुके एक्टर परेश रावल भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। परेश रावल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिसके जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है। एक्टर ने मार्च की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। बावजूद इसके भी एक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर ने एक्टर के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड जगत के सितारों को भी हैरान कर कर दिया है।
परेश रावल ने ये दुखद जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा है,’दुर्भाग्य से मेरा COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो भी पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि वो अपना टेस्ट करा लें।’ एक्टर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही उनके शुभचिन्तक और फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामनाये कर रहे हैं।
दरअसल, एक्टर परेश रावल ने 9 मार्च 2021 को कोरोना का पहला टिका लगवाया था। जिसकी जानकारी भी खुद एक्टर ने ही पोस्ट कर दी थी। अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर करते हए परेश रावल ने लिखा,’वी फॉर वैक्सीन! सभी डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स और साइंटिस्ट का शुक्रिया।’
इस हफ्ते बॉलीवुड जगत पर कोरोना ने जबरदस्त कहर बरपाया है। आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से अबतक सिद्धांत चतुर्वेदी, आर माधवन, मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स करो के शिकार हो चुके हैं। वहीं, वैक्सीन लगवाने वाले स्टार्स की लिस्ट भी लम्बी होती जा रही है। इस लिस्ट में सलमान खान के अलावा संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, अर्चना पूरन सिंह, हेमा मालिनी, सनी देओल, कमल हासन, नीना गुप्ता, परेश रावल, अनुपम खेर, गजराज राव, नागार्जुन और अर्चना पूरन सिंह के नाम शामिल हैं।