छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण के दौर में रोजगार मिलने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

धनगांव में दो माह से चल रहा रोजगार गारंटी योजना, 500 मजदूर है कार्यरत 
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत धनगांव में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत नाला पथ उपचार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें गांव के लोगो को गांव में ही काम मिल रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को जहां आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा था। वही, गांव में लोगों को कोई काम भी नहीं मिल रहा था। कोरोना काल में लाॅकडाउन के चलते खासकर श्रमिकों की माली हालात खराब चल रही थी ऐसे में लाॅकडाउन के पहले और लाॅकडाउन हटते ही जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिसके पश्चात गांव में मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी का काम चल रहा है। धनगांव में नाला पथ उपचार के तहत ध्रुव पारा से गौठान तक के लिए 9 लाख 68 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली हुई है। जिसमें 500 मजदूर कार्यरत है। सरपंच तुलसी मनहरे ने कहा कि धनगांव में पिछले दो सप्ताह से मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी का काम चालू है। जिसमें मजदूर काफी खुश नजर आ रहा है। कोरोना काल होने और लाॅकडाउन लगने की वजह से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। ऐसी भयानक स्थिति से निपटने के बाद सबको रोजगार की आवश्यकता थी।
रोजगार गारंटी योजना को सफल बनाने में सरपंच तुलसी मनहरे, सचिव हरिराम ध्रुव, उपसरपंच सुहागा बाई, शिवचरण नेताम, गणेश्वर चैधरी, गणेश ध्रुव, दिलिप कुमार, विजय कुमार घृतलहरे, रेखा बाई यादव, इन्द्रा मनहरे, हेम बाई बंजारे, हुलश्वरी ध्रुव, गीता राम ध्रुव, सुनीता चेलक, मुकेश जांगड़े सहित ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है।
Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button