

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–1.4.22
भानुप्रतापपुर में अज्ञात वाहन ने कॉलेज से घर लौट रहे 4 छात्राओ को मारी टक्कर,3 छात्रा रेफर
पखांजुर।
मिली जानकारी के अनुसार तामेश्वरी निषाद पिता हीरालाल 19 वर्ष ,सुमित्रा कोमरे पिता लछ्मण राम 18 वर्ष,नेहा दर्रो पिता हिते सिंह 18 वर्ष तीनो निवासी ग्राम टेढ़ईकोंदल तथा चंचल कोरेटी पिता जयसिंह 18 वर्ष निवासी भीरावाही गुरुवार को भानुप्रतापपुर के कालेज में आई थी और फाइल जमा करने के बाद चारों छात्राओं ने हाई स्कूल के पास स्थित चौपाटी में नास्ता कर वापस पैदल जा रही थी तभी भानुप्रतापपुर दल्ली रोड़ में चिकन मार्केट के पास दोपहर साढ़े तीन बजे करीब अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल चारों छात्राओं को भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन छात्राओं तामेश्वरी निषाद ,सुमित्रा कोमरे तथा नेहा दर्रो को
हायर सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि चंचल कोरेटी का इलाज भानुप्रतापपुर में चल रहा है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य जानकारों के माध्यम से अज्ञात वाहन की पतासाजी में लगी हुई है।