
त्यौहारी सीजन में कोविड टीका अवश्य लगवाएं : महापौर काटजू
रायगढ़ 14 अक्टूबर 2021, दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के दौरान बाजारों, सड़क व सार्वजनिक जगहों पर लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है। राज्य में खत्म हो रहे कोरोना को लोग दावत देने जैसा कार्य कर रहे हैं। आईसीएमआर की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। अभी राज्य में कोरोना का प्रकोप बेहद कम हो गया है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। रायगढ़ जिले में बीते एक सप्ताह में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं अत: त्यौहारों के दौरान मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी और हाथ की धुलाई को आदत में शामिल करना आवश्यक है।

सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने भी भीड़ की लापरवाही पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा, “लोगों को त्यौहार के दौरान कोरोना अनुरूप व्यवहारों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। जिला समेत राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। हम कोविड टीकाकरण में राज्यस्तर पर सबसे बेहतर पायदान पर है पर अभी भी कोविड का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।“

विशेषज्ञों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। आने वाला समय त्यौहार का समय है। इसे देखते हुए महापौर जानकी काटजू ने शहरवासियों से अपील की है कि “सभी लोग कोरोना टीकाकरण जरूर करवाएं। पूर्व में प्रथम डोज के लिए अभियान चलाकर रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण किया गया था। इसे देखते हुए भी अब टीकाकरण के दूसरे डोज लगाना भी जरूरी है। मेयर काटजू ने शहर के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण के सेकंड डोज लगवाने की अपील की है।“

अपनी सुरक्षा अपने हाथ : सीएमएचओ डॉ. केसरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी कहते हैं “मैं त्योहार के दौरान पंडालों में जाने वाले लोगों से मास्क पहनने की अपील करता हूं, भले ही उनका टीकाकरण हो गया हो। कुछ लोग टीके की दोनों खुराकें लेने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।” उन्होंने आयोजकों से कहा कि वे अपने पास पर्याप्त मास्क रखें ताकि बिना मास्क के आने वाले दर्शकों के बीच उनका वितरण किया जा सके। लोग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। कुछ क्षण की खुशी कहीं भारी न पड़ जाए। अपनी सुरक्षा अपने हाथ और यह नागरिकों की जिम्मेदारी भी है।“

त्यौहारी सीजन है कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज जरूर लगवाएं- महापौर
महापौर जानकी काटजू ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज लगवा चुके शहरवासियों से सेकंड डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा,“इससे समाज और शहरवासी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा, कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य किया गया है, लेकिन त्यौहारी सीजन में सभी बाहर निकलते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सेनीटाइजर का पालन नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में सभी को वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है। मेयर श्रीमती काटजू ने कहा, शहर में सभी का वैक्सीनेशन होने पर हर्ड इम्यूनिटी आएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोरोना वायरस से लड़ने पर ज्यादा असरकारी सिद्ध होगी और शहर सहित शहरवासी सुरक्षित रहेंगे। इसलिए सभी को कोरोना टीकाकरण का सेकंड डोज लगवाना चाहिए।“