मोटर सायकल चोरी में संलिप्त चोर को चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार…

कोरबा छत्तीसगढ़ – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि प्रार्थी राकेश राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महंत थाना नवागढ जिला जांजगीर-चांपा वर्तमान पता आर्शीवाद होटल टीपी नगर थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग. का दिनांक 07-11-2022 को अपने पिता के मोटर साइकिल सीजी. 11 ए.एल. 8327 को लेकर अपने रिश्तेदारी में प्रेमनगर कुसमुंडा छठी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था, रात्रि होने से मोटर सायकल घर के सामने खड़ी कर लॉक कर सो गया था । सुबह 06.00 बजे के लगभग उठकर बाहर निकलने पर मोटर सायकल नहीं था, जिसकी आस पास में पता किया किंतु पता नहीं चला । कोई पहचान का ले गया होगा सोचकर पता तलाश करते रहा, किन्तु कोई पता नहीं चलने पर दिनांक 19.11.2022 को थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया , कुसमुंडा पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुंडा राजेश जागड़े के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना कुसमुण्डा से विशेष टीम गठित किया गया , पतासाजी के दौरान पूर्व में चोरी को प्रकरणों में संलिप्त / सदिग्ध व्यक्तियों से लगातार हिकमतअमली से पूछताछ की जा रही थी इसी बीच पता चला कि कुचेना जे डी ढाबा के पास एक युवक चोरी की मोटर सायकल में घूम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया जिससे चोरी का एक मोटरसाइकिल जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड चोरों, मोटर सायकल चोरी तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। ➡️प्रकरण में निरीक्षक राजेश जागड़े, प्रआर 401 अनुज सिंह, आर 716 खगेश्वर साहू की मुख्य भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी :–

विकास हिमधर पिता टेकलाल हिमधर उम्र 18 वर्ष साकिन रामनगर शराब भट्टी के पास मुढ़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button