CGPSC Recruitment 2021: सीजी पीएससी के लिए अधिसूचना जारी, 171 पदों के लिए होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

CGPSC Recruitment 2021:  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस साल 171 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीजी पीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए एक दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ऑनलाइन आवेदन की ये प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आयोग की अधिकारी वेबसाइट  www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक पीएससी की प्री यानि प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे और अपरान्ह 03 तीन बजे से शाम 05 बजे तक होगी. वहीं मेंस यानि मुख्य परीक्षा 26,27,28 और 29 मई 2022 को ली जाएगी.

लोक सेवा आयोग द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. आपको बता दें कि कुल 171 पदों में राज्य प्रशासनिक सेवा के 15, पुलिस सेवा के 30, वित्त सेवा अधिकारी के 10, आदिमजाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग संचालक के 11, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 08, नायब तहसीलदार के 30, लेखा सेवा के 12, सहायक अधीक्षक के 10, जेल अधीक्षक के 17 समेत अन्य विभागों के लिए भी पद निर्धारित किये गये हैं. कुल 171 पदों में 69 पद अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.

वहीं अनुसूचित जाति के लिए 23, अनुसूचित जनजाति के लिए 54 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 पद आरक्षित किया गया है. आयोग द्वारा परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए  जाएंगे. इसके लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश डिपॉजिट के जरिए किया जा सकता है. परीक्षा के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट या चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button