
कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्रवाही
आप की आवाज
*कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्रवाई
*तेज आवाज में बज रहा डीजे सहित वाहन जप्त
*पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर श्री टी आर कोशिमा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
मनेंद्रगढ़ =कल दौरान पेट्रोलिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से थाना मनेंद्रगढ़ को सूचना मिली हजारी चौक के आसपास कोई डीजे वाला बिना वैधानिक परमिशन के निर्धारित आवाज से ज्यादा आवाज में डीजे बजाते हुए शहर में घूम रहा है उपरोक्त सूचना पर तत्काल मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से डीजे वाहन चालक को थाना तलब किया गया डीजे बजाने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगे गए ना प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाह सम्पूर्ण डीजे बॉक्स सहित वाहन को जप्त कर कोलाहल अधिनियम की धारा 15 ,16 के तहत कार्रवाई करते हुए इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।