
Raigarh News : ए सी डी फुटबॉल लीग का फाइनल मैच में मुख्य अतिथि जी. मधु बाबू के द्वारा पुरस्कार दिया गया..
Raigarh News : ए सी डी फुटबॉल लीग का फाइनल मैच मंगलवार शाम को डी एफ ए सी एरीना सेंट ज़ेवियर स्कूल कैंपस में मूविंग स्टार एफ़ सी विरूद्ध युथ फुटबॉल सी ए के बीच फाइनल के मुख्य अतिथि श्री जी. मधु बाबू ( कोच और सिलेक्टर छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम ) की उपस्थिति में खेला गया। जो कि 2 – 1 गोल की बढ़त के साथ मूविंग स्टार एफ सी ने जीत दर्ज की और अकादमी और क्लब डेवेलपमेंट फुटबॉल लीग ( ए सी डी ) 2023-24 के विजेता बने । मैच का रोमांच आखरी मिनटो तक चलता रहा। युथ एफ़ सी ए ने पहले हाफ में एक गोल मार कर बढ़त बना ली , मगर मूविंग स्टार के दोनो विंग साइड से खेल रहे स्ट्राइकर डिनो और डैनी ने युथ क्लब की पूरी डिफेंस और गोल कीपर पर दूर हाफ में दबाव बनाना शुरू कर दिया जिसका नतीजा दूसरे हाफ के कुछ समय मे मूविंग स्टार ने एक गोल मार कर बराबरी पर टीम को ला दिया। युथ फुटबॉल सी ए दूसरे हाफ में गोल करने के प्रयास करती रही और कई मौके चूक गए ।
Raigarh News : मगर मूविंग स्टार ने कोई गलती न करते हुए दूसरे हाफ के खत्म होने से पहले अपनी टीम को एक और गोल की बढ़त दे कर लीग के विजेता बने ।विजेता बनने पर चमचमाती ट्रॉफी और 15 हजार का नगद पुरुस्कार तथा उपविजेता के 10 हजार की नगद राशि और मोमेंटो दिया गया । साथ ही बेस्ट गोल कीपर , बेस्ट डिफेंडर , बेस्ट मिड फील्डर , बेस्ट स्ट्राइकर , और मन ऑफ़ द टूर्नामेंट के पुरुस्कार भी दिए गए।