
दिनेश दुबे
आप की आवाज
कोविड पॉजिटिव अधेड़ ने की आत्महत्या,मामला नांदघाट थाने का
बेमेतरा—नांदघाट थाना के ग्राम कूरा निवासी जुगुरु साहू 60 ने शुक्रवार की रात आग लगाकर आत्महत्या कर ली।नांदघाट टी आई विपिन रँगारी ने बताया कि कूरा निवासी जुगुरु साहू के परिजनों के मुताबिक जुगुरु को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 24 अप्रैल को नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जंहा से दो मई को उसकी छुट्टी हुई थी आने के बाद घर मे कोविड के कारण अलग था, शुक्रवार की रात वह मिट्टी तेल ले जाकर घर से दूर आत्महत्या कर लिया,। नांदघाट पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।