कोविड-19 का ईलाज करा चुके मरीजों का बनाया जाएगा ई-कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत होगा कार्य, मुख्यचिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील की जारी  

जशपुरनगर 22 दिसम्बर 2020/मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत ऐसे मरीज जिन्होंने कोविड-19 का ईलाज पूर्व में करा चुके है। उन हितग्राहियों  का ई-कार्ड बनाया जाना है तथा केन्द्र सरकार की वेबपोर्टल पर मैपिंग का कार्य किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इस सबंध में जनसाधारण को जानकारी दी गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला चिकित्सालय का किसी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा ई-कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज मांगे जाने पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करावें। इस हेतु विकासखंडवार क्योस्क आॅपरेटर एवं मोबाईल नंबर जारी किया गया है। जिसमें जशपुर लोदाम के लिए श्री अजीत सिंह मोबाईल नंबर 7987622467,दुलदुला के लिए सुरज चैहान मोबाईल नंबर 9340726614,कुनकुरी के लिए आसीत कुजूर मोबाईल नंबर 8839486812, कांसाबेल के लिए माईकल किण्डो मोबाईल नंबर 9340107675, फरसाबहार के लिए निकुंज यादव मोबाईल नंबर 6264004305, पत्थलगांव के लिए पौलूस तिग्गा मोबाईल नंबर 7746085255, बगीचा के लिए कुमारी तेजस्वनी सिंह देव मोबाईल नंबर 7067581588 तथा मनोरा के लिए दिवाकर सिंह मोबाईल नंबर 9479060141 पर संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी या टोल फ्री नंबर 104 में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button