
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा के यादव परिवार में श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान महायज्ञ का अनुष्ठान किया गया है। व्यास पीठ कथावाचक श्री श्री 108श्री हरे कृष्ण दास महाराज वृंदावन- पानीघाट वाले के मधुर कण के द्वारा ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को सुनाया जा रहा है।
यह भागवत लगातार 12मार्च से 21 मार्च तक हरे कृष्ण दास महाराज के द्वारा सुनाया जावेगा। महाराज ने पहले दिन की कथा में 14 मार्च, गुरुवार को शुक परिक्षित संवाद, कुन्ती चरित्र, भीष्म जी की कथा, परिक्षित श्राप की कथा सुनाकर भक्तों मनमुग्ध किया। इस प्रकार से 15 मार्च, शुक्रवार सृष्टि प्रसंग, कपिलोपाख्यान, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र,
16 मार्च, शनिवार भरत चरित्र, नरसिंग कथा प्रहलाद चरित्र, अजामिलोपाख्यान,
17 मार्च, रविवार समुद्र मंथन वामन चरित्र, श्रीराम जन्म, कृष्ण जन्मोत्सव,
18 मार्च, सोमवार श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, महारास,
19 मार्च, मंगलवार कृष्ण मथुरा गमन, कंस उद्दार, गोपी उद्धव संवाद, रुकमणी विवाह, मंगल उत्सव,
20 मार्च, बुधवार सुदामा चरित्र, राजा निमि नौ योगेश्वर संवाद कृष्ण स्वधाम गमन, राजा परिक्षित मोक्ष, कथा विश्राम किया जावेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 13 मार्च शाम 4बजे से भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया। कलशयात्रा यात्रा में धौंराभांठा गांव एवं क्षेत्र श्रद्धालु महिलाएं सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम यादव परिवार आमगांव- धौंराभांठा वाले ठेठवार, यादव परिवार के द्वारा परमपिता परमेश्वर की असीम् कृपा से पूर्वजों के आशीर्वाद स्वरूप पूजनीय दादा जी श्री केशव प्रसाद पूर्जीनय माता जी स्व. श्रीमती देव कुंवर, पूज्य पिता जी श्री बालमुकुन्द भ्राता शत्रुघ्न व एकानन्द यादव की स्मृति में श्रीमद् भागवत भवित्त ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के कर्ता विद्याधर-लक्ष्मीन एवं भरतलाल-शकुंतला यादव हैं।
कार्यक्रम में सभी भक्तों की स्वागत म़े प्रतिक्षारत- यादव परिवार के शकुन्तला-भरत लाल, भगवती, प्रिया-अभिषेक यादव, मनोरमा- कान्दचरण यादव, अनिता- विष्णु यादव,श्रीमती फेकन यादव, वर्षा -सुरेश यादव, नम्रता-रूपेश यादव,गायत्री, साकेत, कमला देवी ठेठवार, शशिकिरण- मुकेश यादव, द्रौपदी-वासुदेव यादव, निकेश, निर्मल, कौशल्या-विक्रम यादव, देवेन्द्र,गोपेश, तरुण यादव- भावना, ज्योति- लक्ष्मी प्रसाद यादव,श्रृजन, श्रेयश, मनोरमा- कान्हूचरण, राधा- अजय यादव, मालती- विमल यादव आदि उपस्थित रहे।