
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार नटवर स्कूल मैदान मे अग्रसेन समिति द्रारा महाराजा अग्रसेन जी की जयति की आयोजन की तैयारी चल रही थी जिसको लेकर गुब्बारे फुलाने के दौरान एक सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति का पैर कट कर धड़ से अलग हो गया न्यूज लिखें जाने तक किसी बच्चे की घायल नहीं होने की जनकारी मिल रही सभी स्कूल के बच्चे सुरक्षित है पुलिस और अग्रसेन समाज के पादा अधिकारी मौके पर पहुँच गए है पुलिस के द्रारा आगे की कार्यवाही की जा रही है वही घायल व्यक्ति को अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ व्यक्ति की हालत चिता जनक बताई जा रही है