
कोविड-19 से जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान मृत्यु के शव को अंतिम संस्कार एवं वाहन की व्यवस्था के लिए अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 20 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कोविड-19 से पीड़ित मरीज के जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक के शव को अंतिम संस्कार की व्यवस्था, शव वाहन व्यवस्था के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें नायब तहसीलदार श्री व्यास नारायण साहू मोबाईल नंबर 8962807632 एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे मोबाईल नंबर 9303624949 की ड्यूटी लगाई गई है। जो कि जिला चिकित्सालय जषपुर से निरंतर संपर्क में रहकर कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे।